हमीरपुर:नादौन-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रंगस गांव के समीप ट्रक के नीचे आने से एक 6 साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार प्रवासी बच्ची अपनी मां के साथ शनिवार सुबह करीब 11 बजे रंगस बाजार की ओर जा रही थी. इस दौरान सड़क से गुजरते हुए बेटी अचानक एक ट्रक की चपेट में आ गई. जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई.
ट्रक के चपेट में आई मासुम बच्ची
आपको बता दें कि यह हादसा इतना भयावह था कि ट्रक के आगे व पीछे वाले टायर बच्ची को रौंदते हुए निकल गए और सड़क पर बच्ची के शरीर के चिथड़े बिखर गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार मौके पर रोती विलखती मां ने अपनी बच्ची के शरीर के हिस्सों को सड़क से इकट्ठा करके एक चादर से ढक कर सड़क के किनारे पर रख दिया. इस हादसे को देखकर हर कोई स्तब्ध है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.