हमीरपुर:जिला मुख्यालय के समीप हथली पुल के पास एक स्कूटी और बस की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी चालक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोग घायल महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले गए.
हमीरपुर में बस-स्कूटी की टक्कर, हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल
हमीरपुर में सीएमओ कार्यालय के पास शनिवार दोपहर को एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती बुरी तरह से घायल हो गई.
हमीरपुर में बस-स्कूटी की टक्कर, हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में महिला का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया. घायल महिला की पहचान मनीषा कुमारी के रूप में हुई है. शनिवार को मनीषा स्कूटी पर सवार होकर हमीरपुर से दो सड़का की तरफ जा रही थी. इस दौरान हथली पुल के पास स्कूटी बस से टकरा गई. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
वहीं,डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखन पाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस घटना की गहनता से छानबीन कर रही है.