हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर डिपो की बस का दरवाजा खुला, युवती की गिरने से मौत, इसलिए करेगी सरकाघाट पुलिस जांच

हमीरपुर डिपो की बस का अचानक दरवाजा खुलने एक युवती नीचे गिर गई. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. हमीरपुर पुलिस का कहना है कि हादसा सरकाघाट इलाके में हुआ, इसलिए वहीं मुकदमा दर्ज होगा और पोस्टमार्टम भी वहीं कराया जाएगा. (road accident in hamirpur)

road accident in hamirpur
road accident in hamirpur

By

Published : Apr 25, 2023, 1:26 PM IST

हमीरपुर:दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक हमीरपुर सरकाघाट सड़क पर अवाहदेवी से वाया छतरुडू -हमीरपुर आ रही हमीरपुर डिपो की बस से गिरकर युवती की मौत हो गई. युवती की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है .हादसे के दौरान युवती के सिर पर गंभीर चोटें आई, इसके चलते उसकी मौत हो गई.

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया:लड़की को घायल अवस्था में टौणी देवी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में सूचना मिलते ही अवाहदेवी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट लेकर जाया जाएगा.

अचानक खुल गया दरवाजा:जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो की बस अवाहदेवी से वाया छतरुडू -हमीरपुर आ रही थी. इसी दौरान बस सुबह 8 बजे अवाहदेवी से चली बताया जा रहा है कि अवाहदेवी से महज 150 मीटर दूरी पर ही चलती बस का दरवाजा अचानक खुल गया. इस दौरान नेपाली मूल की 22 वर्षीय पूनम नीचे गिर गई. पूनम के गिरते ही यात्रियों ने ही शोर मचाया,उसके बाद तुरंत लड़की को उठाया गया.

ड्राइवर- कंडक्टर अस्पताल लेकर पहुंचे: बस से गिरने से लड़की के सिर पर गंभीर चोटें आई थी. बस का ड्राइवर व कंडक्टर यात्रियों के साथ ही घायल युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन युवती ने दम तोड़ दिया.बताया जा रहा है कि यह हादसा सरकाघाट थाना के अंतर्गत आता है. ऐसे में मामला मंडी जिले के सरकाघाट में दर्ज होगा.

सरकाघाट में दर्ज होगा मुकदमा:वहीं, पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं ,हमीरपुर पुलिस का कहना है कि सरकाघाट थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि घटना सरकाघाट पुलिस के एरिया में हुआ है. संबंधित थाना पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :हमीरपुर हादसा: नींद में ही मलबे में दफन हो गई दो जिंदगियां, मदद के लिए कराह रहे थे घायल वीरेंन्द्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details