हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल भोरंज में आरकेएस की वार्षिक गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई, 56 लाख का बजट पास - एसडीओ पीडबल्यूडी हरि राम

सिविल अस्पताल भोरंज में आरकेएस की वार्षिक गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई. बैठक में अगले वर्ष के लिए 56 लाख का बजट रखा गया है. भोरंज विधायिका ने कहा कि कोविड काल में भोरंज अस्पताल ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने 10 दिन के अंदर अस्पताल में शाइन बोर्ड लगाने के आदेश दिए ताकि लोगों को असुविधा न हो.

annual meeting of Bhoranj Hospital
annual meeting of Bhoranj Hospital

By

Published : Feb 20, 2021, 10:22 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के अंतर्गत सिविल अस्पताल में आरकेएस की वार्षिक गवर्निंग बॉडी की बैठक चेयरमैन SDM राकेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें भोरंज विधायिका कमलेश कुमारी भी विशेष रुप से उपस्थित रहीं.

बैठक में अगले वर्ष के लिए 56 लाख का बजट रखा गया है. भोरंज विधायिका ने कहा कि कोविड काल में भोरंज अस्पताल ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने 10 दिन के अंदर अस्पताल में शाइन बोर्ड लगाने के आदेश दिए ताकि लोगों को असुविधा न हो.

बीएमओ डॉक्टर ललित कालिया ने दी जानकारी

बीएमओ डॉक्टर ललित कालिया ने बताया कि भोरंज में फोटो थैरपी यूनिट लगाई जाएगी. सीबीसी सुविधा, हार्ट अटैक के लिए ट्रॉप टेस्ट, इत्यादि भी इसी वर्ष भोरंज अस्पताल में शुरू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः-जनता का भाजपा सरकार से हुआ मोहभंग

सिविल अस्पताल भोरंज के भवन निर्माण कार्य में तेजी

अस्पताल में एक्सरे पर जो कंसल्टेंसी फीस लग रही है. उस पर भी विस्तार से चर्चा हुई. बीएमओ ने बताया कि नई अल्ट्रा साउंड मशीन लग गई है. सप्ताह में दो दिन अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं. आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए विधायिका ने बताया कि सिविल अस्पताल भोरंज के भवन निर्माण कार्य में ओर तेजी लाई जाएगी.

वीडियो.

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर एसडीओ पीडबल्यूडी हरि राम, जेई आईपीएच राजेश ठाकुर, डॉ. पृथ्वी चंद, बीडीसी सुनीता देवी, जिला परिषद भोरंज मनुबाला, अरविंद मोदगिल, मुख्तयार सिंह, सीडीपीओ जीत राम चौधरी, बीपीओ सुखदेव सिंह, बलबीर, बलदेव सिंह, अमरदीप, कुलदीप सिंह, निशांत इत्यादि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः-बिलासपुर में नियमों की अवहेलना पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details