हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को हमीरपुर जिला के नेरी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया. यह राष्ट्रीय संगोष्ठी पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ऋषि परंपरा विषय पर आधारित है. जिसका आयोजन हमीरपुर जिला के नेरी स्थित ठाकुर जगदेव चंद स्मृति संस्थान में किया जा रहा है.
पश्चिमी हिमालय में ऋषि परंपरा पर संगोष्ठी का आयोजन, सीएम जयराम ने किया आगाज - राष्ट्रीय संगोष्ठी पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ऋषि परंपरा
जिला हमीरपुर में शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ किया. इस दौरानव उन्होंने संस्थान की वेबसाईट,पुस्तक एवं स्मारिका का विमोचन किया.
इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नेरी शोध संस्थान ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों और ऋषि-मुनियों, जिन्होंने हमें ज्ञान और दर्शन दिया है उनके बारे में इस तरह से संगोष्ठी का आयोजन करना सराहनीय विषय है.
बता दें कि दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दीप प्रज्वलित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संस्थान की वेबसाईट,पुस्तक एवं स्मारिका का विमोचन किया. आयोजन समिति के संयोजक डॉक्टर ओमदत्त सरोच ने बताया कि संगोष्ठी में 100 से अधिक विद्वान व शोधार्थी अपना शोधपत्र प्रस्तुत करने के लिए देश के विभिन्न भागों से नेरी में एकत्रित हुए हैं.