हमीरपुर: बरसात के मौसम में जीवाणु जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जिला में किए गए विभिन्न उपायों की समीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जितेंद्र सांजटा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. आयोजित बैठक में कहा गया कि बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाइफस, चिकनगुनिया जैसी विभिन्न जीवाणु जनित एवं अन्य जलजनित रोगों के फैलने की संभावनाएं रहती हैं. ऐसे में इन रोगों को नियंत्रित करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है.
इसके तहत निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल दिया जा रहा है. डेंगू मच्छर आम तौर पर साफ पानी में पनपता है और ऐसे में लोगों को जागरूक करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आशा कार्यकर्ताओं को ब्रीडर चेकर घोषित किया गया है और उन्हें उचित प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है.
एडीएम जितेंद्र सांजटा ने कहा कि पेयजल टंकियों सहित घरों व कार्यालयों के आस-पास उगी घास को काटने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं. शहरी निकायों में नगर परिषद एवं नगर पंचायतों को साफ-सफाई बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए. कोविड-19 के कारण शैक्षणिक संस्थान बंद होने से विभिन्न गतिविधियों में आंशिक बदलाव भी किया गया है.
स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास, जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य सहित सभी संबंधित विभागों से आग्रह किया कि वे अपने कार्य क्षेत्र में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था बनाए रखें. स्वास्थ्य विभाग को आवश्यकता अनुसार फॉगर एवं स्प्रेयर इत्यादि के उपयोग के भी निर्देश दिए ताकि जीवाणुओं के पनपने की संभावनाओं को समाप्त किया जा सके.