हमीरपुर: जल शक्ति एवं राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने हमीरपुर दौरे के दौरान धारा 118 को लेकर बड़ा बयान दिया है .उन्होंने कहा कि अब धारा 118 के तहत ऑनलाइन आधार पर ही अनुमति प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि जब तक इस सिस्टम को ऑनलाइन नहीं कर लिया जाता , तब तक कोई भी अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. अपने दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बड़ा बयान दिया.
राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने कभी भी धारा 118 का गलत फायदा नहीं उठाया. न ही इसे कोई छेड़छाड़ की है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले कांग्रेसी नेता पहले यह देखे कांग्रेस सरकार ने धारा 118 के साथ किस तरह से खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार धारा 118 के तहत तमाम कार्यों को ऑनलाइन करने जा रही है. जिसमें फेसलेस पद्धति के आधार पर ही हर काम होगा.
धारा 118 पर महेंद्र ठाकुर का बड़ा बयान, कहा: अब ऑनलाइन ही मिलेगी मंजूरी - Revenue Minister mahender singh Thakur
बुधवार को हमीरपुर में जल शक्ति एवं राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने 118 को लेकर बड़ा बयान दिया.उन्होंने कहा धारा 118 के तहत ऑनलाइन आधार पर ही अनुमति प्रदान की जाएगी.
राजस्व मंत्री ठाकुर का बड़ा बयान