बड़सर/हमीरपुर:मन्सूही के डिप्टी रेंजर पद से सेवानिवृत्त किशोरी लाल शर्मा ने 44 डिग्री तापमान होने के बाबजूद देवदार के पौधे उगा दिए. अक्सर यह पेड़ शिमला, मनाली, धर्मशाला और चंबा इत्यादि ठंडे क्षेत्रों में देखने को मिलते है, लेकिन किशोरी लाल ने भी इन पौधों को उगाने में सफलता हासिल की. जिन्हें देखने के लिये दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं. वहीं, किशोरी लाल शर्मा ने पर्यावरण दिवस पर लोगों से पेड़ पौधे लगाने की अपील की.
पौधों से रहा प्यार
किशोरी लाल शर्मा वन विभाग से डिप्टी रेंजर पद से सेवानिवृत्त है. उन्हें बचपन से पेड़ पौधे से प्यार रहा .जिसके चलते उन्होंने अपने यहां काफी पेड़ पौधे को लगाया. किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि 2008 में वह कुल्लू जिले में डिप्टी रेंजर पद पर तैनात थे, तो उन्होंने अपने रिहायशी मकान में देवदार के पौधों की नर्सरी तैयार की. वहां से सौ पौधे लाकर अपने घर पर लगाए.