हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए पहली दावेदारी, रि. कर्नल विधीचंद लगवाल ने रखी मांग

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए रि. कर्नल विधीचंद लगवाल ने दावेदारी पेश (retired colonel vidhichand lagwal on ticket) की है. लगवाल ने तर्क दिया है कि हमीरपुर जिला पूर्व सैनिक परिवार बहुल है, ऐसे नहीं यहां पर पूर्व सैनिक को टिकट दिया जाना बेहतर विकल्प है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पार्टी टिकट नहीं देती है तो, वह आजाद प्रत्याशी के रूप में निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे.

retired colonel vidhichand lagwal on ticket
रि. कर्नल विधीचंद लगवाल

By

Published : Mar 4, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 4:39 PM IST

हमीरपुर: विधानसभा चुनाव 2022 (himachal assembly election 2022) को लेकर प्रदेश में तैयारियां तेज हो गई हई. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट (Hamirpur Assembly Constituency) के लिए रि. कर्नल विधीचंद लगवाल ने दावेदारी जताई है. शुक्रवार को हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर साल 2007 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से टिकट से बमसन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले लगवाल ने एक बार फिर दावेदारी ठोकी है. लगवाल ने तर्क दिया है कि हमीरपुर जिला पूर्व सैनिक परिवार बहुल है, ऐसे नहीं यहां पर पूर्व सैनिक को टिकट दिया जाना बेहतर विकल्प है.

साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि यदि उन्हें पार्टी टिकट नहीं देती है तो, वह आजाद प्रत्याशी के रूप में निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि 2007 के विधानसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर लगवाल चुनाव लड़ चुके हैं. इसके साथ ही वह पिछली कांग्रेस सरकार में हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम (Himachal Pradesh Ex-Servicemen Corporation) के सीएमडी भी रह चुके हैं. कर्नल विधि चंद लगवाल ने कहा कि साल 2007 में भी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था.

रि. कर्नल विधीचंद लगवाल ने टिकट के लिए पेश की दावेदारी.

कांग्रेस ने पहले भी फौजियों का मान सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि 2007 के बाद भी उन्होंने पार्टी टिकट के लिए कई बार अप्लाई किया है, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. हमीरपुर जिले में देश भर में सबसे अधिक पूर्व सैनिक हैं. यदि यहां पर पूर्व सैनिक को टिकट दिया जाता है तो यह बेहतर विकल्प है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में कांग्रेस पार्टी ने ऐसे लोगों को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है जो हार का चौका लगा चुके हैं.

यही कारण है कि लगातार यहां से भाजपा जीत रही है. इससे पहले वह बमसन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा है और अब इस विधानसभा क्षेत्र के 12 पंचायतें हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में शामिल हैं. पूर्व सैनिक निगम के सीएमडी रहते हुए उन्होंने कई काम किए हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि उन्हें कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिलता है तो वह आजाद प्रत्याशी के रूप में निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी से टिकट मिले या फिर न मिले वह हर हाल में चुनावी मैदान में होंगे.

ये भी पढ़ें:Himachal Budget 2022: शिक्षा के लिए 8412 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान, शास्त्री और एलटी को TGT पदनाम

Last Updated : Mar 4, 2022, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details