हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता के 14 पदों के लिए आयोजित भर्ती का परिणाम जारी, क्लिक कर जानें रिजल्ट

आयोग ने इसके बाद 28 जुलाई को लिखित परीक्षा और 9 अक्तूबर को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा करवाई. जिसका अब अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. बता दें कि पोस्ट कोड -743 में कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता के 14 पदों को भरने के लिए मार्च 2019 में आवेदन मांगे थे.

कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता के 14 पदों के लिए आयोजित भर्ती का परिणाम जारी

By

Published : Nov 19, 2019, 12:37 AM IST

हमीरपुर:हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता के 14 पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी है.

जानकारी के अनुसार आयोग ने पोस्ट कोड -743 में कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता के 14 पदों को भरने के लिए मार्च 2019 में आवेदन मांगे थे. आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि कुल 4296 आवेदन पहुंचे. 3533 आवेदन ही सही पाए गए.

वीडियो.

आयोग ने इसके बाद 28 जुलाई को लिखित परीक्षा और 9 अक्तूबर को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा करवाई. उन्होंने कहा कि अब अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. लिखित और मूल्यांकन परीक्षा की मेरिट के आधार पर इन पदों को भरा गया है. सफल अभ्यर्थियों में रोलनंबर हैं-743000073 राजेश कुमार, 743000462 अर्पण ठाकुर, 743000574 पुनेश कुमार, 743000611 अंशुल कुमार, 743000989 अनुराग, 743001079 अखिल कुमार, 743001169 अरविंद चौधरी, 743001921 लव कुमार ठाकुर, 743002248 ओम प्रकाश, 743002455 मेहरबां भारती, 743003161 साहिल चौधरी, 743003200 धीरज शर्मा, 743003364 जितेंद्र सिंह और रोलनंबर 743003490 नवीन कुमार का चयन हुआ है.

ये भी पढे़ं- हिमाचल के स्कूलों में पढ़े-लिखे युवा ही होंगे क्लास थ्री व क्लास फोर पदों के लिए पात्र, कैबिनेट ने लिया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details