हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में खोखा मार्केट भूमि विवाद खत्म करने को नप में प्रस्ताव पारित, 58 दुकानदारों को मिल सकती है राहत - खोखा बाजार भूमि विवाद हमीरपुर न्यूज

नगर परिषद के हाउस में प्रस्ताव पारित किया गया कि बस स्टैंड के बाहर खोखा मार्केट की भूमि को के नाम स्थानांतरित करने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा जाएगा. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के मुताबिक 40 वर्ष पहले बनाए गए यह खोखा मार्केट की भूमि पर्यटन और लोक निर्माण विभाग के नाम निशानदेही में निकली है.

Khokha Market land dispute in hamirpur news, खोखा बाजार भूमि विवाद हमीरपुर न्यूज
नगर परिषद हमीरपुर

By

Published : Dec 18, 2019, 4:15 PM IST

हमीरपुर:बस स्टैंड हमीरपुर के सामने स्थित खोखा मार्केट को हटाने पर छिड़ा विवाद अब नगर परिषद के हाउस में पहुंच गया है. बुधवार को नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों अधिकारियों एवं खोखा मार्केट के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई इस वार्ता में 58 खोखा मालिकों के रोजी-रोटी को बरकरार रखने पर चर्चा हुई ताकि उनसे रोजगार ना छीने.

इस बैठक के बाद नगर परिषद के हाउस में प्रस्ताव पारित किया गया कि बस स्टैंड के बाहर खोखा मार्केट की भूमि को दुकानदारों के नाम स्थानांतरित करने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा जाएगा. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के मुताबिक 40 वर्ष पहले बनाए गए यह खोखा मार्केट की भूमि पर्यटन और लोक निर्माण विभाग के नाम निशानदेही में निकली है.

नगर परिषद हमीरपुर

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरीलाल ठाकुर ने कहा कि खोखा मार्केट की भूमि को नगर तहसील के नाम स्थानांतरित करने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए नगर परिषद के हाउस में प्रस्ताव रखा गया है. खोखा मार्केट के प्रधान और प्रधान ने मांग की थी कि यहां से खोखे नहीं हटाए जाएं. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग और पर्यटन विभाग के नाम यह भूमि निशानदेही में निकली है लोक निर्माण विभाग की तरफ से नगर परिषद को नोटिस जारी किया गया है कि इन खो-खो को यहां से हटाया जाए. दोनों विभागों से भूमि को नगर परिषद के नाम स्थानांतरित करने के लिए एनओसी लेने के लिए प्रस्ताव दिया जाएगा इसके बाद उपायुक्त महोदय से इस भूमि को नगर परिषद के नाम करने की मांग की जाएगी ताकि समस्या का समाधान हो.

वीडियो.

बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर ने पिछले दिनों खोखा मार्केट में खोखे चला रहे 58 दुकानदारों को नोटिस जारी किए थे उसके बाद दुकान मालिक बाजार में विरोध रैली निकाली थी और जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया था, जबकि जिला प्रशासन की तरफ से इन दुकानदारों को 7 दिन का अल्टीमेटम देकर दुकान खाली करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन अब नगर परिषद हमीरपुर ने विवाद को खत्म करने के लिए जमीन को नगर परिषद के नाम करने का तोड़ निकाला है ताकि 58 परिवारों से उनका रोजगार न छीने.

ये भी पढ़ें- ETV Bharat Exclusive: उस शख्स का सच जानिए जिसे ABVP का बताकर वायरल किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details