हमीरपुर: जिला के टौणीदेवी विकासखंड के तहत पंचायतों में 14वें वित्त आयोग का पैसा सही ढंग से खर्च नहीं हो सका है इन पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों की कोताही के कारण स्वीकृत बजट खर्च नहीं हो पा रहा है. अब पंचायतों को जिला प्रशासन और विकास खंड के माध्यम से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.
पंचायतों से पैसा खर्च की रिपोर्ट ली जा रही है. विकास खंड अधिकारी टौणीदेवी ने पिछले दिनों क्षेत्र की पंचायतों का दौरा कर विकास कार्यों को भी जाना. बता दें कि प्रदेशभर में 14वें वित्त आयोग का पैसा पंचायतों में अब तक पूरी तरह से खर्च नहीं हो सका है. ऐसे ही हालात हमीरपुर जिला में भी है और यहां पर भी अधिकतर पंचायतों में स्वीकृत पैसा धरातल तक नहीं पहुंच रहा है .