हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में रिजेक्टेड अभ्यर्थियों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है पूरा मामला - Staff Selection Commission

हमीरपुर में प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की पोस्ट कोड 556 जेओए को लेकर रिजेक्टेड अभ्यर्थियों डीसी हमीरपुर हरकेश मीणा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया है.

Staff Selection Commission
रिजेक्टेड अभ्यर्थियों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 30, 2020, 4:10 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की पोस्ट कोड 556 जेओए के तहत रिजेक्टेड अभ्यर्थियों ने वन टाइम रिलैक्सेशन को लेकर उपायुक्त हमीरपुर हरकेश मीणा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया है. गुरुवार को अभ्यर्थियों ने उपायुक्त हमीरपुर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है.

बता दें कि अभ्यर्थियों का कहना है कि विधानसभा में आश्वासन दिए जाने के उपरांत भी कोई कार्रवाई न होने पर उन्हें नौकरी से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्होंने राहत देने की घोषणा की अधिसूचना जारी करने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने के बाद जेओए कोड 556 के एक अभ्यार्थी सुदेश कुमार ने कहा कि उन्होंने डीसी के माध्यम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि उन्होंने जो विधानसभा में अभ्यर्थियों को एकल राहत देने का आश्वासन दिया है, उसकी अधिसूचना जल्द जारी करें, जिससे बरोजगारों को राहत मिल सके.

वीडियो.

गौरतलब है कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पोस्ट कोड 556 के तहत कुछ अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित किया गया है. जिस कारण इन अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों चयन आयोग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी दिया था. जिसके बाद विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने इन अभ्यर्थियों को एक मौका देने का आश्वासन दिया था, लेकिन 40 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक इस बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है. जिस कारण इन अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है.

ये भी पढे़ं:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर रहा कृतज्ञ राष्ट्र, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details