हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की पोस्ट कोड 556 जेओए के तहत रिजेक्टेड अभ्यर्थियों ने वन टाइम रिलैक्सेशन को लेकर उपायुक्त हमीरपुर हरकेश मीणा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया है. गुरुवार को अभ्यर्थियों ने उपायुक्त हमीरपुर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है.
बता दें कि अभ्यर्थियों का कहना है कि विधानसभा में आश्वासन दिए जाने के उपरांत भी कोई कार्रवाई न होने पर उन्हें नौकरी से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्होंने राहत देने की घोषणा की अधिसूचना जारी करने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने के बाद जेओए कोड 556 के एक अभ्यार्थी सुदेश कुमार ने कहा कि उन्होंने डीसी के माध्यम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि उन्होंने जो विधानसभा में अभ्यर्थियों को एकल राहत देने का आश्वासन दिया है, उसकी अधिसूचना जल्द जारी करें, जिससे बरोजगारों को राहत मिल सके.