हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फरवरी से स्कूलों में शुरू होंगी नियमित कक्षाएं, तैयार होगा माइक्रो प्लान - स्कूलों में नियमित कक्षाएं होंगी शुरू

मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के हमीरपुर दौरे के दौरान उनसे स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू करने की तैयारियों पर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा की स्कूलों में तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरी तैयारी की गई है. अब स्कूलों में माइक्रो लेवल पर प्लान तैयार करने की हिदायत भी जारी की जा चुकी है. अंतिम निर्णय स्कूल प्रबंधन अपने स्तर पर भी ले सकेंगे.

Education Minister Govind Singh Thakur
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

By

Published : Jan 26, 2021, 6:59 PM IST

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में 1 फरवरी से स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू करने के सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं. मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के हमीरपुर दौरे के दौरान उनसे स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू करने की तैयारियों पर सवाल किया गया.

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि स्कूलों में तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरी तैयारी की गई है. अब स्कूलों में माइक्रो लेवल पर प्लान तैयार करने की हिदायत भी जारी की जा चुकी है. अंतिम निर्णय स्कूल प्रबंधन अपने स्तर पर भी ले सकेंगे.

वीडियो.

स्कूलों को रेगुलर शुरू करने के लिए तैयारियां पूरी

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि स्कूलों को रेगुलर शुरू करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसके लिए स्कूलों को माइक्रो लेवल पर प्लान बनाने की जरूरत है. इस बारे में भी हिदायतें अधिकारियों की तरफ से जारी की गई हैं.

इन कक्षाओं के बच्चों को आना होगा स्कूल

फिलहाल प्रदेश के स्कूलों में पांचवी आठवीं 9वीं 10वीं और 11वीं तथा 12वीं की कक्षाएं नियमित तौर पर शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या और व्यावहारिकता के आधार पर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे. स्कूल में मौजूद सुविधाओं और व्यवस्था के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा. माइक्रो लेवल के प्लान में यह सब चीजें ध्यान में रखे जाएंगी.

ये भी पढ़ें:किन्नौर: गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री, जवानों को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details