हमीरपुर:राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में सोमवार से नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं. पहले दिन काफी कम संख्या में छात्र कॉलेज पहुंचे. किसी भी छात्र को अभिभावकों के परमिशन लेटर के बिना एंट्री नहीं दी गई. सभी छात्र परमिशन लेटर लेकर ही पहुंचे थे.
हमीरपुर महाविद्यालय में लौटी छात्रों की रौनक, छात्र परमिशन लेटर लेकर पहुंचे कॉलेज - हमीरपुर लेटेस्ट न्यूज
हमीरपुर में सोमवार से नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं. पहले दिन काफी कम संख्या में छात्र कॉलेज पहुंचे. किसी भी छात्र को अभिभावकों के परमिशन लेटर के बिना एंट्री नहीं दी गई. सभी छात्र परमिशन लेटर लेकर ही पहुंचे थे.
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की प्राचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने कहा कि कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. लगभग सभी कक्षाओं में विद्यार्थी कक्षाएं लगाने कॉलेज पहुंच रहे हैं. इसके अलावा छात्रों को सामाजिक दूरी का पालन करने तथा खुद को संक्रमण से सुरक्षित रखने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है.
छात्रों की सबसे पहले कॉलेज गेट पर थर्मल स्केनिंग की गई, उसके बाद छात्रों के हाथ सेनिटाइज करवाकर ही उन्हें एंट्री दी गई. छात्रों को मॉस्क लगाकर सोशल डिस्टेंश के तहत कक्षाओं में बिठाया गया था, ताकि कोई भी छात्र कोरोना की चपेट में ना आ सकें. कॉलेज में पहले दिन आटर्स संकाय के फाइनल ईयर के छात्र और बीकॉम के फस्र्ट ईयर के छात्रों को बुलाया गया था, ताकि कॉलेज में छात्र सोशल डिस्टेंश मेनटेन कर सकें.