हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, ये जिला बना नंबर-1 - मतदान

75.95 प्रतिशत मतदान के साथ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जिले की जनता ने बाजी मारी है. वहीं, वोटिंग प्रतिशत के मामले में चार विधानसभा क्षेत्र वाला बिलासपुर जिला में दूसरे नंबर पर रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 20, 2019, 11:09 AM IST

हमीरपुरः संसदीय क्षेत्र हमीरपुर की जनता ने मतदान के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ कर इस बार बंपर वोटिंग की है. वोटिंग की इस रेस में संसदीय क्षेत्र का ऊना जिला अव्वल रहा. 75.95 प्रतिशत मतदान के साथ ऊना जिले की जनता ने बाजी मारी है. वहीं, वोटिंग प्रतिशत के मामले में चार विधानसभा क्षेत्र वाला बिलासपुर जिला में दूसरे नंबर पर रहा है. भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में प्रतिशतता के हिसाब से ऊना और बिलासपुर जिला से कम वोटिंग हुई है.

इसके साथ ही कांगड़ा के 2 विधानसभा क्षेत्र और मंडी के 1 विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर यदि औसत निकाली जाए तो वोटिंग के मामले में यह तीनों विधानसभा क्षेत्र पिछड़ गए हैं. इन 3 विधानसभा क्षेत्रों में औसत 66 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का 72.55 प्रतिशत मतदान रहा है.

हर जिले के विधानसभा क्षेत्र का विवरण
जिला ऊना की बात करें तो सबसे अधिक मतदान गगरेट विधानसभा क्षेत्र में हुआ है और सबसे कम मतदान चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है.

ऊना जिला ओवरऑल-75.95

  • गगरेट- 77.44
  • हरोली-76.23
  • कुटलैहड़-75.80
  • ऊना-75.58
  • चिंतपूर्णी-74.70

बिलासपुर जिला की बात करें तो सबसे अधिक मतदान इस जिले के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है और सबसे कम मतदान झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है.

बिलासपुर जिला ओवरआल:74.10

  • श्री नैना देवी-79.81
  • सदर बिलासपुर-72.30
  • घुमारवीं-72.21
  • झंडुत्ता-72.08

हमीरपुर जिला की बात करें तो सबसे अधिक मतदान सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है और सबसे कम मतदान भोरंज विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है.

हमीरपुर जिला ओवरऑल- 71.68

  • सुजानपुर-74.12
  • नादौन-72.18
  • सदर हमीरपुर-71.29
  • बड़सर-71.27
  • भोरंज-69.58

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ओवरऑल 72.65 प्रतिशत मतदान हुआ. तीन विधानसभा क्षेत्रों का औसत मतदान प्रतिशत निकाला जाए तो महज 66.83 प्रतिशत है, जो पूरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की औसत वोटिंग से लगभग 6 प्रतिशत कम है.

  • जसवा प्रागपुर- 69.69
  • देहरा- 68.07
  • धर्मपुर- 62.71

पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में अब तक की रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 71.42 प्रतिशत मतदान के साथ प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details