हमीरपुर:उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया है. पिछली साल आयोजित मेलों के मुकाबले इस बार 65 लाख अधिक आमदनी हुई है. इस बार रिकॉर्ड में 7 करोड़ 23 लाख 91 हजार 10 रुपये की आमदनी चढ़ावे के रूप में हुई है. रुपए के अलावा सोना और चांदी भी पिछले साल के मेलों के मुकाबले श्रद्धालुओं ने अधिक दान दिया है.
साल 2022 के मेलों में यह आमदन 6 करोड़ 58 लाख 73 हजार 357 रुपये थी. इस बार इस आमदन में 65,00,000 से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि हर साल बाबा बालकनाथ मंदिर में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक मेले आयोजित किए जाते हैं. आधिकारिक तौर पर यह मेले 13 अप्रैल को समाप्त हो जाते हैं, लेकिन करीब 2 महीने तक श्रद्धालु अधिक तादाद में देश-विदेश से दर्शन के लिए बाबा के दरबार में पहुंचते हैं.
10 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने मंदिर में नवाया शीश:साल 2020 और 21 में कोरोना वायरस की वजह से अधिक संख्या में श्रद्धालु मंदिर में नहीं पहुंच पाए थे, जिस वजह से आमदनी भी कम हुई थी. लेकिन पिछले 2 सालों से लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट के एक अनुमान के मुताबिक 1 महीने के भीतर ही 10 लाख के करीब श्रद्धालु मंदिर में माथा टेक चुके हैं. कोरोना महामारी से पहले भी यह आंकड़ा इतना ही रहता था.