हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुद्दे की बात: क्या सच में नहीं है महंगाई? जानें क्या कह रही है हमीरपुर की जनता - Himachal Pradesh poll result

हिमाचल विधानसभा चुनावों में महंगाई भी एक बड़ा मुद्दा है. लोगों की मानें तो रसोई गैस की कीमतें कई गुणा अधिक बढ़ गई हैं. इसी तरह खाने पीने की चीजों के दाम भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. तेल की कीमतें बढ़ने से माल भाड़ा और बस किराया भी बढ़ गया है. ऐसे में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.

Himachal Pradesh elections result 2022
महंगाई का मुद्दा

By

Published : Nov 2, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 4:46 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. इस बार के विधानसभा चुनावों में एक नहीं बल्कि कई मुद्दे चर्चा में चल रहे हैं. ऐसे ही महत्वपूर्ण मुद्दे महंगाई पर ईटीवी भारत की टीम ने हमीरपुर जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में लोगों कि महंगाई के मसले पर राय जानी.

ईटीवी भारत की टीम ने हमीरपुर बाजार में दुकानदारों, युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं से बात की. इस दौरान सभी ने महंगाई को लेकर ईटीवी भारत से खुलकर बात की. लोगों ने एक सुर में कहा कि बीजेपी सरकार में लोग महंगाई से परेशान हैं. महंगाई रोकने में सरकार नाकाम साबित हुई है. कुछ महिलाओं का कहना है कि सरकार चाहे कोई भी आए लेकिन महंगाई पर लगाम नहीं लगने वाली है. को वहीं, कुछ बुजुर्गों का कहना है कि बढ़ती महंगाई से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

महंगाई के मुद्दे पर हमीरपुर की जनता का मिलाजुला रिएक्शन.

महिलाओं और बुजुर्गों की मानें तो महंगाई तो जरूर बढ़ रही है लेकिन लोगों की कमाई भी बढ़ रही है. एक गृहणी ने कहा कि पहले 500 रुपए कई दिन चल जाते थे लेकिन अब 500 रुपए का नोट कुछ ही देर में खर्च हो जाता है. डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के दाम में लगातार बढ़ रहे हैं. रसोई गैस सिलेंडर के दाम 12 सौ रुपए पहुंच गए हैं.

पढ़ें-HP Election 2022: बागवानों ने ETV BHARAT से साझा की अपनी समस्याएं, आप भी सुनिए

बता दें, हिमाचल प्रदेश में पिछली दफा हुए उपचुनाव में भाजपा सरकार को एक लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हार के बाजार महंगाई का अधिक होना बताया था और चुनावी नतीजे आने के बाद हिमाचल ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य राज्यों में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 8 से ₹10 के कमी आई थी. इस विशेष रिपोर्ट में एक दर्जन के करीब लोगों में से अधिकतर लोगों ने महंगाई को बड़ा मुद्दा करार देते हुए वोटिंग के दौरान इसे ध्यान में रखने की बात कही है. ऐसे नहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि हिमाचल प्रदेश के चुनावों में बढ़ी हुई महंगाई सरकार की मुश्किलें भी बढ़ा सकती है.

Last Updated : Nov 2, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details