भोरंज/हमीरपुर:ग्राम पंचायत पपलाह में सतगुरु रविदास महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर लंगर का भी आयोजन किया. सबसे पहले ग्रामीणों ने झंडा रस्म अदा की और पूजा अर्चना भी की.
पूर्व ग्राम सुधार सभा के प्रधान कुलदीप परवाना ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु रविदास जी का मानना था कि किसी भी कुल या जाति में जन्म लेने से या ऊंचा नाम रखने से कोई व्यक्ति गुणवान या गुणहीन नहीं होता. परमेश्वर किसी जाति, धर्म, कौम की निजी सम्पत्ति नहीं है. ईश्वर का द्वार प्रत्येक मनुष्य के लिए खुला है. मनुष्य की पहचान जाति या कुल से नहीं बल्कि कर्मगत शुद्धता, विवेक, शुद्ध मानसिकता और ऊंचे आचरण से है.
समस्त ग्रामवासियों ने गुरु के चरणों में लगाई हाजरी