हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत पपलाह में झंडा रस्म के साथ मनाई गई गुरु रविदास जयंती, लंगर का भी आयोजन - गुरु रविदास जयंती ग्राम पंचायत पपलाह

ग्राम पंचायत पपलाह में सतगुरु रविदास महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. कमेटी के प्रधान विजय कुमार, सचिव दलीप सिंह, सदस्य अमरनाथ समेत समस्त ग्रामीणों ने गुरु के चरणों मे हाजरी लगाई और सभी ने तन मन धन से अपनी सेवाएं दीं.

गुरु रविदास जयंती
गुरु रविदास जयंती

By

Published : Feb 27, 2021, 8:28 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:ग्राम पंचायत पपलाह में सतगुरु रविदास महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर लंगर का भी आयोजन किया. सबसे पहले ग्रामीणों ने झंडा रस्म अदा की और पूजा अर्चना भी की.

पूर्व ग्राम सुधार सभा के प्रधान कुलदीप परवाना ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु रविदास जी का मानना था कि किसी भी कुल या जाति में जन्म लेने से या ऊंचा नाम रखने से कोई व्यक्ति गुणवान या गुणहीन नहीं होता. परमेश्वर किसी जाति, धर्म, कौम की निजी सम्पत्ति नहीं है. ईश्वर का द्वार प्रत्येक मनुष्य के लिए खुला है. मनुष्य की पहचान जाति या कुल से नहीं बल्कि कर्मगत शुद्धता, विवेक, शुद्ध मानसिकता और ऊंचे आचरण से है.

वीडियो

समस्त ग्रामवासियों ने गुरु के चरणों में लगाई हाजरी

कमेटी के प्रधान विजय कुमार, सचिव दलीप सिंह, सदस्य अमरनाथ समेत समस्त ग्रामीणों ने गुरु के चरणों मे हाजरी लगाई और सभी ने तन मन धन से अपनी सेवाएं दीं.

ये भी पढ़ेंः-डॉ. रजनीश पठानिया को सौंपा गया अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा का कार्यभार, अधिसूचना जारी

ये भी पढ़ेंःविधानसभा में हुए बवाल पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details