हमीरपुर:जिला में पैंगोलिन (Pangolin) की खाल यानि स्केलस की तस्करी के मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने नया खुलासा किया है. पहले वन विभाग के अधिकारियों की तरफ से कहा जा रहा था कि हिमाचल में पैंगोलिन नहीं पाया जाता है, लेकिन अब पिछली रिपोर्टस की जांच के बाद पैंगोलिन के हिमाचल में पाए जाने के विभाग को प्रमाण प्राप्त हुए हैं.
वहीं, पुलिस की तरफ से पहले ही इस मामले में यह दावा किया जा रहा था कि पैंगोलिन (Pangolin) हिमाचल में पाया जाता है. वहीं, अब डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने भी इसकी पुष्टि की है. शनिवार को मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि वाइल्ड लाइफ विंग से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल में कुछ समय पहले पैंगोलिन को रेस्कयू करने की रिपोर्ट दर्ज हुई हैं.
हिमाचल के कांगड़ा में पैंगोलिन रिपोर्ट हुआ है
डीएफओ एलसी वंदना का कहना है कि हिमाचल के कांगड़ा में पैंगोलिन रिपोर्ट हुआ है. वाइल्ड लाइफ विंग की तरफ से पैंगोलिन को कुछ समय पहले रेस्कयू किया गया है. ऐसे में निचले हिमालय में पैंगोलिन (Pangolin) पाए जाने की संभावना है.
पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि हिमाचल में यह नहीं पाया जाता है, लेकिन यह कुछ समय पहले हिमाचल में रिपोर्ट हुआ है. निचले हिमालय के गर्म इलाकों कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना में इसके पाए जाने की संभावना है.
जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि इस मामले सदर थाना हमीरपुर पुलिस जांच में जुटी है. आरोपी पुलिस रिमांड पर है. सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ प्रशांत ठाकुर का कहना है कि मामले में कुछ और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.