हमीरपुर:कभी सोचा नहीं था की सुजानपुर से विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. मीडिया रिपोर्ट देखने के बाद पता चला की मेरा टिकट फाइनल हो गया है. 2017 के चुनावों में हाॅट सीट रही सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी रि. कैप्टन रणजीत सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान यह बात कही. रि. कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि टिकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से उनकी कभी कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि टिकट तय होने के बाद उन्हें धूमल ने फोन कर बधाई दी और चुनाव के लिए तैयारी करने को कहा. (BJP candidate from Sujanpur) (Ranjit Singh BJP candidate from Sujanpur) (Himachal Assembly election 2022)
रि. कैप्टन रणजीत सिंह ने उन्हें टिकट देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वे पार्टी ने जो पूर्व सैनिक पर भरोसा जताया है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने सुजानपुर में पार्टी को जीत दिलाने का दावा किया है. जीत को लेकर उन्होंने कहा कि उनके उपर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आर्शीवाद है वह निश्चित तौर जीत हासिल करेंगे. धूमल के चुनावों में न होने से भाजपा को संभावित नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि धूमल साहब चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं.
सुजानपुर भाजपा मंडल की तरफ से इकलौता एक्स सीएम धूमल का नाम ही भेजा गया था. उन्होंने वर्तमान कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा का कटाक्ष करते हुए कहा कि झूठी घोषाणाएं करते हुए कांग्रेस और विधायक की तरफ से की गई थी. जिन कार्यों का विधायक श्रेय लेते हैं वह सभी कार्य भाजपा ने करवाएं और भाजपा ने इन विकास कार्यों के लिए बजट का प्रावधान किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने सुजानपुर का दौरा कर सरकारी कार्यालय भी खोले हैं. (BJP candidate from Sujanpur) (Ranjit Singh BJP candidate from Sujanpur) (Himachal Assembly election 2022)