ठीक है न मुझे न तुझे: टिकट के बाद थमी कांग्रेस नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई, राणा ने ठाकुर को दी बधाई - रामलाल ठाकुर
बता दें कि कांग्रेस हाईकमान के निर्णय के बाद अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पार्टी की हां में हां मिलाना भी शुरू कर दिया है.
हमीरपुर: संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से कांग्रेस का प्रत्याशी तय होने के बाद अब इस सीट पर दो दिग्गजों में वर्चस्व की लड़ाई कुछ हद तक थम गई है. दोनों ही धड़ों में इस बात का संतोष है कि कांग्रेस हाईकमान ने कुछ हद तक सबका मान रखते हुए प्रत्याशी घोषित किया है.
बता दें कि कांग्रेस हाईकमान के निर्णय के बाद अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पार्टी की हां में हां मिलाना भी शुरू कर दिया है. हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से रामलाल ठाकुर को प्रत्याशी घोषित करने पर उन्हें बधाई दी है.