हमीरपुर: भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का अभ्यास वर्ग शनिवार को हमीरपुर में आयोजित किया गया. इस अभ्यास वर्ग में प्रदेश संगठनात्मक चुनाव के प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा ने संगठनात्मक चुनाव के लिए जिला और मंडल स्तर पर चुनाव संपन्न करवाने के लिए जानकारी दी.
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत अन्य प्रमुख भाजपा नेताओं ने संगठनात्मक चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया. जानकारी के अनुसार 21 से 30 सितंबर तक बूथ समितियों के चुनाव होंगे. इसके बाद 11 से 31 अक्तूबर तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव, 11 से 30 नवंबर तक जिलाध्यक्ष और प्रदेश परिषद सदस्यों का चुनाव होगा.