हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठाकुर VS ठाकुर: हमीरपुर में चुनावी दंगल शुरू, तूं गांव-गांव मैं सड़क-सड़क - anurag thakur

हमीरपुर संसदीय सीट से रामलाल ठाकुर और अनुराग ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला. मैगा रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर को टक्कर देने के लिए तैयार.

कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर और सांसद अनुराग ठाकुर

By

Published : Apr 7, 2019, 9:37 AM IST

हमीरपुर: कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट से रामलाल ठाकुर को प्रत्याशी घोषित किया है. संसदीय सीट से उनका सीधा मुकाबला मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर से है, जहां अनुराग ठाकुर गांव-गांव जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर मैगा रोड शो कर अनुराग ठाकुर को टक्कर देने के लिए तैयार हैं.

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर आठ अप्रैल को रोड शो करके चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे. पार्टी ने बाकायदा इसका रूट चार्ट भी जारी कर दिया है. पार्टी प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बताया कि रामलाल ठाकुर का कार्यक्रम सोमवार आठ अप्रैल से शुरू होगा.

रामलाल ठाकुर सोमवार को ऊना जिला के मैहतपुर से चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. इस दौरान वो ऊना सदर, कोटला, थाना कलां, बंगाणा, लठियाणी, बड़सर, गलू, मैहरे, तलाई और झंडूता में रोड शो करेंगे. प्रेम कौशल ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास मौजूदा समय में चुनाव लड़ने का कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी में आपसी मतभेद उभर कर सामने आ रहा है. मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एम्स का क्रेडिट लेने के लिए आपस में लड़ रहे हैं. ऐसे में लोगों का मोह सांसद अनुराग ठाकुर से उठ चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details