हमीरपुर में ठाकुर VS ठाकुर के बीच जुबानी जंग तेज, रामलाल बोले- सांसद निधि तक नहीं खर्च कर पाए यहां के MP - रामलाल ठाकुर
रामलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर अपनी सांसद ने निधि तक खर्च नहीं कर पाए हैं. 5 साल वह संसदीय क्षेत्र के गांव में नजर नहीं आए और अब जब चुनाव आए हैं तो दिखाई दे रहे हैं. 5 वर्ष तक विदेशों में घूमते रहे और लोग उनका इंतजार करते रहे. चुनावी बेला में अब भाजपा और सांसद को लोगों की याद आई है.
हमीरपुरः कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गांव में बिजली पहुंचाने का दावा कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस सरकार ने तो 1987 में ही हिमाचल प्रदेश के हर गांव हर घर में बिजली पहुंच दी थी. उन्होंने कहा कि हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा कांग्रेस सरकार के राज में ही मिला. उस समय भाजपा की विचारधारा के लोग इसका विरोध करते रहे. शिक्षा के क्षेत्र में भी हिमाचल प्रदेश देशभर में अग्रणी बना है और इस बात का श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है. देश में बड़े बड़े राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश का आज पहली पंक्ति में खड़ा है.