हमीरपुर: अयोध्या राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले यूपी के प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद रहे एवं श्री राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य डॉ. रामविलास वेदांती ने हमीरपुर में एक सामाजिक संगठन के कार्यक्रम में रामलला मंदिर निर्माण और जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है.
PM ने धारा 370 और राम मंदिर का वादा किया पूरा, अब जनसंख्या नियंत्रण कानून की बारी- डॉ. वेदांती - राम विलास वेदांती का राम मंदिर पर बयान
श्री राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य डॉ. रामविलास वेदांती ने हमीरपुर में एक सामाजिक संगठन के कार्यक्रम में रामलला मंदिर निर्माण और जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है.
![PM ने धारा 370 और राम मंदिर का वादा किया पूरा, अब जनसंख्या नियंत्रण कानून की बारी- डॉ. वेदांती Ram Vilas Vedanti on ayodhaya verdict](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5195180-thumbnail-3x2-hamirpur.jpg)
डॉ. राम विलास वेदांती ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसंख्या नियंत्रण पर जल्द ही कानून लाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लाल किले की प्राचीर से बड़ा बयान दिया था.
उन्होंने कहा कि 70 वर्षों तक कांग्रेस ने हिंदू मुस्लिमों को आपस में लड़वाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 5 साल में सामाजिक समरसता के लिए काम किया है. बता दें कि इससे पहले डॉ. रामविलास वेदांती लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में प्रचार करने के लिए हमीरपुर आए थे. इसी दौरान उन्होंने दावा किया था कि भाजपा धारा 370 और रामलला मंदिर निर्माण के अपने वादे को पूरा करेगी. सरकार बनने के बाद हमीरपुर पहुंचने पर रामविलास वेदांती ने अपने वादे की याद दिलाते हुए कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वादा पूरा किया है.