हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा भोरंज, विधायक कमलेश कुमारी ने हनुमान की मूर्ति को लगाया भोग - विश्व हिंदू परिषद भोरंज

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश में लोगों ने हलवा और लड्डू बांटकर जश्र मनाया. उपमंडल भोरंज में विधायक कमलेश कुमारी ने बस्सी चौक पर हनुमान की मूर्ति को भोग लगाकर लोगों को लड्डू बांटे. बस्सी चौक पर जंहा जय श्री राम के नारों के उद्घोष किया गया. वहीं, लोगों ने आतिशबाजी, पटाखे चलाए व मंदिरों व घरों में दीए जलाए गए. राम मंदिर के लिए सक्रिय भूमिका निभाने वाले कारसेवकों को लोगों ने बधाई दी.

bajrang dal bhoranj
bajrang dal bhoranj

By

Published : Aug 5, 2020, 10:46 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश में लोगों ने हलवा और लड्डू बांटकर जश्र मनाया. उपमंडल भोरंज में विधायक कमलेश कुमारी ने बस्सी चौक पर हनुमान की मूर्ति को भोग लगाकर लोगों को लड्डू बांटे.

बस्सी चौक पर जंहा जय श्री राम के नारों के उद्घोष किया गया. वहीं, लोगों ने आतिशबाजी, पटाखे चलाए व मंदिरों व घरों में दीए जलाए गए. राम मंदिर के लिए सक्रिय भूमिका निभाने वाले कारसेवकों को लोगों ने बधाई दी.

हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते मंदिर बंद था, जिस कारण की भव्य कार्यक्रम नहीं किया गया. लोगों ने घरों में व मंदिर में सुंदर कांड का पाठ किया गया है.

वीडियो.

भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने बताया की 492 बर्षों के संघर्ष और लाखों बलिदानों के बाद आज भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर के शिलान्यास का शुभ अवसर आया है और लोगों में दिवाली उत्सव जैसा उत्साह है. उन्होंने इसके श्रेय केंद्र सरकार को दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही आज यह सम्भव हो सका है.

विधायक ने कहा कि श्री राम हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं और आज जिस प्रकार उनके भव्य मंदिर का शिलान्यास हो रहा है, उससे लग रहा है कि शीघ्र ही रामराज्य पूरे भारतवर्ष में लौट आएगा. इस मौके पर उनके साथ मंडल भाजपा महामंत्री चमन लाल ठाकुर, अशोक ठाकुर, बस्सी व्यपार मंडलाध्यक्ष सुभाष ठाकुर, रवि, व समस्त भाजपा कार्यकर्ता व दुकानदार उपस्थित रहे सभी ने एक दूसरे को बधाई दी.

विश्व हिंदू परिषद ने त्रिलोकपुर मंदिर में जलाए द्वीप

492 बर्षों के संघर्ष और लाखों बलिदानों के बाद आज भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर के शिलान्यास का शुभ अवसर आया. इस शुभ मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिला हमीरपुर ने त्रिलोक नाथ मंदिर बडैहर के प्रांगण में संतसंग कीर्तन किया और सूर्य अस्त के बाद हर घर में घी के दीपक प्रज्जवलित किए.

पढ़ें:राम मंदिर भूमि पूजन पर राजधानी शिमला में जश्न, मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लोगों को दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details