स्कूल फंक्शन में ना बुलाए जाने पर भड़के जिप अध्यक्ष, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी ये वॉर्निंग - जिला परिषद हमीरपुर
जिला परिषद हमीरपुर की बैठक में स्कूलों में आयोजित होने वाले समारोह में जिप सदस्य को ना बुलाए जाने पर खूब बवाल मचा. इस दौरान परिषद के सदस्यों ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाए और विभाग के अधिकारियों पर भी बरसे.
हमीरपुर: जिला परिषद हमीरपुर की बैठक में स्कूलों में आयोजित होने वाले समारोह में जिप सदस्य को ना बुलाए जाने पर खूब बवाल मचा. इस दौरान परिषद के सदस्यों ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाए और विभाग के अधिकारियों पर भी बरसे.
जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने भी इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भड़क गए. परिषद अध्यक्ष इतने तक ही नहीं रुके, उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर पैसे की बर्बादी का आरोप भी लगाया. अध्यक्ष बोले कि सालाना समारोह में कई स्कूलों में 500-500 निमंत्रण कार्ड छापे जाते हैं, इनमें से महज 100 कार्ड ही वितरित किए जाते हैं और बाकी स्कूल में ही पड़े रहते हैं. इस तरह से जनता और सरकार के पैसे की बर्बादी हो रही है.