हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धंगोटा में जनमंच का आयोजन, लापरवाही पर IPH अधिकारी को मंत्री ने लगाई फटकार

हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के धंगोटा में जनमंच का आयोजन किया गया. मंत्री राजीव सैजल ने अपना काम सही से न करने पर आईपीएच के अधिशासी अभियंता को खूब लताड़ लगाई.

धंगोटा में जनमंच का आयोजन

By

Published : Aug 11, 2019, 9:13 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 9:21 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के धंगोटा में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया. इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया.

वहीं, आईपीएच विभाग की शिकायतें अधिक आने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अधिशासी अभियंता को खूब लताड़ लगाई. अधिशासी अभियंता ने मंत्री डॉ. राजीव सैजल को भरोसा दिलाया की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा.

बता दें कि जनमंच में आधे से अधिक शिकायतें आईपीएच विभाग से जुड़ी हुई थी. ज्यादातर शिकायतों का अधिकारी उचित जवाब नहीं दे पाए. वहीं, डीसी हमीरपुर ने भी अधिकारियों को टोकते हुए संजीदगी से काम करने की सलाह दी.

लापरवाही पर IPH अधिकारी को मंत्री ने लगाई फटकार

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि आईपीएच विभाग की कार्यशैली में ढील नजर आई है. संबंधित विभाग के अधिकारी को कार्यशैली में सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: दुलैहड़ में स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, निपटाए गए कई मामले

Last Updated : Aug 11, 2019, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details