हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब OPS देने की बात कर रहे हैं भाजपा नेता, लेकिन कर्मचारी नहीं भूले हैं अपना संघर्ष: राजेंद्र राणा

हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सुजानपुर से प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए अपने संघर्ष को नहीं भूले हैं. दर्जनों केस कर्मचारियों पर बनाए गए हैं और अब भाजपा पेंशन देने की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ-साथ प्रदेश का हर वर्ग कांग्रेस के सत्ता में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. भाजपा ने अग्निवीर योजना के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. (Rajinder Rana on BJP) (Rajinder Rana on Himachal Election 2022) (Rajinder Rana on OPS) (Rajinder Rana on Agneepath scheme)

Rajinder Rana on Himachal Election 2022
अब OPS देने की बात कर रहे हैं भाजपा नेता

By

Published : Nov 6, 2022, 11:09 AM IST

हमीरपुर:प्रदेश के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए अपने संघर्ष को नहीं भूले हैं. दर्जनों केस कर्मचारियों पर बनाए गए हैं और अब भाजपा पेंशन देने की बात कर रही है. बैलट पेपर के माध्यम से मतदान होने पर अब भाजपा को हार का एहसास हो गया है. हिमाचल के इतिहास में पहली दफा भाजपा की इतनी दुर्गति हुई है. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सुजानपुर से प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने यह बयान दिया है. (Rajinder Rana on BJP) (Rajinder Rana on Himachal Election 2022)

राजेंद्र राणा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने न केवल कमरतोड़ महंगाई दी है, बल्कि देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के नौजवानों के साथ अग्निवीर योजना के जरिए बहुत अन्याय किया है और यहां के बहादुर नौजवानों के सेना में नियमित भर्ती के रास्ते बंद कर दिए हैं. राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नौजवानों की सेना में जाने की परंपरा रही है और कई ऐसे परिवार हैं जिनके एक से अधिक सदस्य भारतीय सेना में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सेना में खाली दो लाख से अधिक पदों को नियमित आधार पर भरने की बजाय भाजपा ने अग्निवीर योजना के जरिए युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है. (Rajinder Rana on OPS) (Rajinder Rana on Agneepath scheme)

राजेंद्र राणा ने कहा कि कर्मचारियों के साथ-साथ प्रदेश का हर वर्ग कांग्रेस के सत्ता में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सत्तासीन होते ही 10 दिन के भीतर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी जाएगी और हर महिला के खाते में 15 सौ रुपए की मासिक पेंशन आएगी, जो कांग्रेस का एक बहुत बड़ा तोहफा होगा. राजेंद्र राणा ने कहा कि चुनावी घड़ी में अपनी हार सामने देखकर भाजपा ने अपना पूरा केंद्रीय नेतृत्व एक छोटे से पहाड़ी राज्य में चुनावी मैदान में उतार दिया है जो भाजपा की घबराहट और परेशानी को जगजाहिर करता है. (Congress Candidate Rajinder Rana from Sujanpur) (Himachal Election 2022)

ये भी पढ़ें:सुरेश भारद्वाज को शिमला शहर से धक्के मारकर भेजा कसुम्पटी, JP नड्डा का रोड शो फ्लॉप: अनिरुद्ध सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details