हमीरपुर: विपक्ष का काम सवाल करना होता है और सप्ताह में बैठी सरकार को जवाब देना होता है. 5 वर्ष पहले भाजपा ने चुनावों के वक्त दृष्टि पत्र जारी किया था उस पर भाजपा के दृष्टि नहीं पड़ी है. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और सुजानपुर से प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान यह बयान दिया है. कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा ने कहा कि जब सत्ता में भाजपा है तो भाजपा को ही जवाब देना होगा कांग्रेस विपक्ष में है. विपक्ष का कार्य सवाल पूछना होता है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद जवाब देगी अभी फिलहाल यह काम भाजपा का है. 5 साल में भाजपा ने वादाखिलाफी करते हुए लोगों को नहीं पूछा है. महंगाई के नाम पर प्रदेश में लूट मची हुई है. बहुत हुई महंगाई की मार और अच्छे दिन आएंगे वाले नारों पर अब भाजपा बात नहीं कर रही है. जब इन नारों पर सवाल पूछे जा रहे हैं तो भाजपा नेता शरमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को विदा करने के लिए बेताब प्रदेश की जनता चुनाव प्रचार में कांग्रेस के साथ आ खड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार की तानाशाही के चलते बेरोजगारी की समस्या कम होने की बजाय ज्यादा बढ़ी है. (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) (Rajinder Rana on BJP)