सुजानपुर/हमीरपुरः सुजानपुर के विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट को निराशा पूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि इस बजट में ना तो सरकार का कोई विजन नजर आया और न ही डबल इंजन की कोई ताकत दिखी है. सिर्फ शब्दों के माया जाल से जनता को बहलाने की कोशिश की गई है.
कारोना काल में अग्रिम मोर्चे पर ड्यूटी देने वालों की बजट में अनदेखी
राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार की रीढ़ माने जाने वाले और कारोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर अग्रिम मोर्चे पर ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को भी कोई आर्थिक लाभ नहीं दिया गया है और ना ही आम आदमी को कमर तोड़ महंगाई से निजात दिलाने की कोशिश की गई है.
उन्होंने कहा जिस तरह मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का दावा महज शिगूफा ही साबित हुआ है. उसी तरह हिमाचल में भी युवाओं को रोजगार के नारे से भरमाने की कोशिश की गई है.