हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा: फर्जी डिग्री मामले पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार - जयराम सरकार

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल में निजी विश्विद्यालय द्वारा 6 लाख फर्जी डिग्रियां बांटने के मामले में प्रदेश सरकार उचित कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. इस मामले में कांग्रेस सरकार से सीबीआई जांच की मांग करती है.

Rajendra Rana
विधायक राजेंद्र राणा

By

Published : Aug 10, 2020, 1:47 PM IST

सुजानपुर: प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. राजेंद्र राणा ने कहा है कि हिमाचल में 6 लाख फर्जी डिग्रियां बेचने वाली निजी यूनिवर्सिटी पर प्रदेश सरकार उचित कार्रवाई करने में असमर्थता क्यों जता रही है. जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली बीजेपी सरकार शिक्षा माफिया सरगना का साथ क्यों निभा रही है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बीजेपी से फर्जी डिग्री मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग उठाई है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में एक निजी यूनिवर्सिटी में पिछले 10 सालों में 6 लाख से ज्यादा फर्जी डिग्रियां बेचने का गोरख धंधा जोरों से चल रहा है. इस यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई किस मजबूरी में नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि यह सवाल भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली बीजेपी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहा है.

वीडियो

राजेंद्र राणा ने कहा कि 2009 में बीजेपी सरकार ने यूनिवर्सिटी की जमीन संबंधी औपचारिकताएं पूरी न होने के बावजूद भी इस यूनिवर्सिटी को विधानसभा में अप्रूवल देना भी बहुत बड़ा प्रश्न है. इस पूरे फर्जीबाड़े के सरगना पर प्रदेश और प्रदेश से बाहर कई राज्यों में एफआईआर दर्ज थी, जोकि इसकी आपराधिक पृष्ठभूमि पर सवाल बनी हुई थी.

राजेंद्र राणा ने कहा कि बिना नाम के 45 हजार से ज्यादा डिग्रियां शिक्षा माफिया के राजस्थान स्थित साम्राज्य में मिल चुकी हैं, जिनमें से 15 हजार से ज्यादा डिग्रियों का इस यूनिवर्सिटी व इसके कॉलेजों से कुछ लेना-देना नहीं था. इनका इस यूनिवर्सिटी या इससे संबंधित कॉलेजों में कोर्स तक नहीं करवाया जा रहा था. इसके अलावा बिना लिखी आंसर शीटों पर भी नंबर दिए गए हैं.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि बीजेपी के राज में शुरू हुए शिक्षा माफिया के इस फर्जीवाड़े का क्रम अब दोबारा बीजेपी सरकार के कार्याकाल में जांच पर जा पहुंचा है, लेकिन सरकार तब भी खामोश थी और अब भी चुपी साधे हुई है.

ये भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर ने जाना हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल, अधिकारियों से मांगे सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details