हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बदहाल सड़कों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, इन्वेस्टर्स मीट पर भी उठाए सवाल - इन्वेस्टर्स मीट

विधायक राजेंद्र राणा की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान विधायक राजेंद्र राणा ने धर्मशाला में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स मीट को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

बदहाल सड़कों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, इन्वेस्टर्स मीट पर भी उठाए सवाल

By

Published : Nov 1, 2019, 2:53 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 3:20 PM IST

हमीरपुर: जिला में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर विधायक सुजानपुर राजेंद्र राणा की अगुवाई में प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर प्रदेश में सड़कों की हालत में सुधार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

वीडियो

विधायक राजेंद्र राणा की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान विधायक राजेंद्र राणा ने धर्मशाला में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स मीट को लेकर भी सवाल उठाए हैं. विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार इस इन्वेस्टर्स मीट मे उद्योगपतियों को चार्टर प्लेन में ही लाएगी यह सिर्फ एक सैर सपाटे वाली इन्वेस्टर्स मीट है.

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस के नेता धर्मशाला में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स मीट को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. वहीं, प्रदेश सरकार इस इन्वेस्टर्स मीट को अपनी बड़ी उपलब्धि बता रही है.

Last Updated : Nov 1, 2019, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details