हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजेंद्र राणा का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- PM मोदी अपने प्रचार-प्रसार में बहा रहे करोड़ों रुपये - अपनी ब्रांडिंग में मस्त सरकार

सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राजेंद्र राणा का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार खुद को चमकाने में लगी है जबकि आम जनता से उसका कोई सरोकार नहीं है.

Rajender Rana on PM Modi

By

Published : Sep 19, 2019, 10:59 PM IST

हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी निंदा की है. राजेंद्र राणा का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार खुद को चमकाने में लगी है जबकि आम जनता से उसका कोई सरोकार नहीं है.

राणा ने निशाना साधते हुए कहा कि सीवरेज की सफाई करने के मामले में होने वाली मौतों को लेकर देश की शीर्ष अदालत द्वारा केंद्र सरकार को फटकार लगाई है, लेकिन इससे सबक लेने की बजाए मोदी सरकार अपने प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रुपये पानी की तरह सरकार बहा रही है. सरकार लोगों की जिंदगी से कोई सरोकार नहीं रख रही.

केंद्र सरकार ने मैला ढोने वालों के पुर्नवास के लिए आवंटित किए जाने वाले बजट में भी कटौती कर दी है. वर्ष 2013-14 में इस वर्ग के लिए 570 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन अपनी ब्रांडिंग में मस्त सरकार ने 2 साल पहले इस पर भी कैंची चलाते हुए 5 करोड़ तक ही समेट दिया.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक अपनी ब्रांडिंग करने में ही सरकार ने सवा 5 साल में 5,000 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिया है, जबकि यह राशि गरीबों के उत्थान व नई स्कीमों पर खर्च की जानी चाहिए थी क्योंकि यह राशि जनता की ही है. जनता के पैसे का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए.

बकौल राणा, इतनी अधिक राशि को पूर्व यूपीए सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में भी खर्च नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार में भी योजनाओं की बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज को चमकाया जा रहा है. जो स्कीमें बताई भी जा रही हैं, वो भी केवल प्रचार-प्रसार करने तक ही बनाई जा रही है तथा बाद में फंड न होने का बहाना बनाया जा रहा है.

राणा ने कहा, सरकार अपने पहले कार्यकाल से लेकर अब तक गलत नीतियां लागू करने के साथ गलत फैसले ही लेते आई है. जिस कारण देश की अर्थव्यवस्था बड़े स्तर पर पटरी से उतर चुकी है. उन्होंने कहा कि जिस सरकार को गरीब वर्ग से भी कुछ लेना-देना नहीं है, वो दूसरे वर्गों के बारे कितनी फिक्रमंद हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details