हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हास्य कलाकार राजीव मल्होत्रा और पंजाबी सिंगर दिलबाग सिंह के नाम रही हमीर उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या - Hamir Utsav news

राज्य स्तरीय हमीर उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या स्टार कलाकार पंजाबी सिंगर दिलबाग सिंह के नाम रही. उन्होंने स्टेज पर 'तेरी क्यूट नेस उत्थे', 'थोड़ी जिनी पी ली है', 'अर्बन छोर' जैसे सुपर हिट गानों से दर्शकों को खूब झुमाया.

Dilbag Singh in cultural evening of Hamir Utsav
हमीर उत्सव की सांस्कृतिक संध्या में दिलबाग सिंह

By

Published : Dec 8, 2019, 1:06 PM IST


हमीरपुर: राज्य स्तरीय हमीर उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या स्टार कलाकार पंजाबी सिंगर दिलबाग सिंह के नाम रही. उन्होंने स्टेज पर 'तेरी क्यूट नेस उत्थे', 'थोड़ी जिनी पी ली है', 'अर्बन छोर' जैसे सुपर हिट गानों से दर्शकों को खूब झुमाया. दिलबाग सिंह शाम करीब आठ बजे स्टेज पर आए और देर रात करीब 10 बजे तक पंजाबी गानों से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया.

दर्शक पंडाल में पंजाबी हिट गानों पर झूमते नजर आए. इससे पहले हास्य कलाकार राजीव मल्होत्रा ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को खूब हंसाया. उनके जोक्स से दर्शक खूब लोट-पोट भी हुए. हालांकि दिन में भी स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

वीडियो रिपोर्ट

साथ ही नन्हे-मुन्हे छात्रों से लेकर स्थानीय कलाकारों ने स्टेज पर जहां नृत्य से हर किसी को अपनी ओर आकृर्षित किया. वहीं पहाड़ी गानों ने भी दर्शकों को पंडाल में बैठने को मजबूर कर दिया. स्टेज पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति कलाकार दे रहे थे. इसके अलावा दिन के समय कबड्डी और वॉलीबॉल विजेता टीम को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिरकत की.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर, भोरंज की विधायिका कमलेश कुमारी और एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री विशेष तौर पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण पर विभाग ने बस अड्डा हमीरपुर में कसा शिकंजा, 15 खोखाधारकों व दुकानदारों का सामान जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details