हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रजत ठाकुर का फ्लाइंग ऑफिसर के लिए चयन, दादा और पिता भी वायुसेना में दे चुके हैं सेवाएं

भोरंज निवासी रजत ठाकुर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर तैनात हुए हैं. रजत ठाकुर के पिता और दादा भी भारतीय वायु सेना में सेवाएं दे चुके हैं. फ्लाइंग ऑफिसर रजत ठाकुर की पढ़ाई सातवीं कक्षा तक हिमाचल में ही हुई है. आठवीं कक्षा में उनका सलेक्शन राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज में हुआ था. रजत ने आठवीं से लेकर 12वीं की पढ़ाई राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज से की.

flying officer rajat thakur
भोरंज का रजत ठाकुर भरेगा वायु सेना के लिए उड़ान

By

Published : Jun 21, 2020, 6:44 PM IST

भोरंज /हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के निवासी रजत ठाकुर ने भारतीय सेना में फ्लाइंग ऑफिसर का पद हासिल कर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया. गांव चौकी डाकघर ताल तहसील भोरंज निवासी रजत ठाकुर एयर फोर्स अकादमी डूंडीगल हैदराबाद से फ्लाइंग ऑफिसर बन कर पास आउट हुए हैं

रजत ठाकुर के परिवार की तीन पीढ़ियों ने भारतीय वायु सेना में दी सेवाएं

फ्लाइंग ऑफिसर रजत ठाकुर का परिवार तीन पीढ़ियों से भारतीय वायु सेना में सेवाएं दे रहा है. उनके दादा उत्तम सिंह भी एयर फोर्स में थे और बाद में अध्यपाक पद से सेवानिवृत्त हुए. रजत के पिता रणवीर सिंह भी एयर फोर्स में सेवाएं दे चुके हैं और अब एसबीआई ब्रांच में डगराण में मैनेजर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, माता अर्चना सिंह गृहणी हैं.

आठवीं के बाद हुआ था राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज में चयन

फ्लाइंग ऑफिसर रजत ठाकुर की पढ़ाई सातवीं कक्षा तक हिमाचल में ही हुई है. आठवीं कक्षा में उनका सलेक्शन राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज में हो गई थी. आठवीं से 12वीं की पढ़ाई राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज में हुई.

फ्लाइंग ऑफिसर रजत ठाकुर ने जून 2016 को एनडीए पुणे में प्रवेश किया. उसके बाद जून 2019 को वहां से पास आउट होने के बाद राजेश ठाकुर ने वायु सेना ट्रेनिंग अकादमी डूंडीगल हैदराबाद में एक साल की ट्रेनिंग के बाद 20 जून 2020 को फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर तैनात हुए हैं.

पढ़ें:चंबा में नहीं हो पाएगी 70 से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच, स्टाफ की कमी बनी अड़ंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details