भोरंज /हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के निवासी रजत ठाकुर ने भारतीय सेना में फ्लाइंग ऑफिसर का पद हासिल कर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया. गांव चौकी डाकघर ताल तहसील भोरंज निवासी रजत ठाकुर एयर फोर्स अकादमी डूंडीगल हैदराबाद से फ्लाइंग ऑफिसर बन कर पास आउट हुए हैं
रजत ठाकुर के परिवार की तीन पीढ़ियों ने भारतीय वायु सेना में दी सेवाएं
फ्लाइंग ऑफिसर रजत ठाकुर का परिवार तीन पीढ़ियों से भारतीय वायु सेना में सेवाएं दे रहा है. उनके दादा उत्तम सिंह भी एयर फोर्स में थे और बाद में अध्यपाक पद से सेवानिवृत्त हुए. रजत के पिता रणवीर सिंह भी एयर फोर्स में सेवाएं दे चुके हैं और अब एसबीआई ब्रांच में डगराण में मैनेजर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, माता अर्चना सिंह गृहणी हैं.