हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के अध्यक्ष ने CM को दी चुनौती, बोले: कृषि कानूनों पर करें खुली बहस

आगामी दिनों में प्रदेश में किसानों को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. हमीरपुर में हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी पूरी तरह से किसानों के आंदोलन के साथ है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन को समर्थन देने के लिए कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे.

By

Published : Dec 20, 2020, 4:40 PM IST

हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष
हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष

हमीरपुर: हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजन सुशांत ने कृषि कानूनों पर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खुली बहस करने की चुनौती दी है.

हमीरपुर में हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि वह सार्वजनिक मंच पर कृषि कानूनों को लेकर उनसे बहस करें.

वीडियो

किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान
हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजन सुशांत ने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में किसानों को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के किसान आंदोलन में सम्मिलित होते ही वह मंच पर जाकर उनको समर्थन देंगे. पार्टी पूरी तरह से किसानों के आंदोलन के साथ है और आंदोलन को समर्थन देने के लिए कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे.

विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी तैयार

पार्टी अध्यक्ष राजेंद्र सुशांत का कहना है कि केंद्र सरकार शक्तियों का केंद्रीयकरण कर रही है जिससे देश में यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतिम चुनाव साबित होंगे. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है और सभी विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव लड़ा जाएगा. पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-स्टेट लेवल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में हमीरपुर से 25 छात्रों का चयन, ऑनलाइन हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details