हमीरपुर:हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 8 में नादौन चौक पर बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुस गया. मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश के चलते यहां पर दुकानों और घरों के बेसमेंट में पानी घुस गया. घरों में पानी घुसने का मुख्य कारण फुटपाथ के निर्माण के लिए की गई खुदाई है. 4 महीने पहले यहां पर फुटपाथ बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग हमीरपुर द्वारा खुदाई की गई है. फंड की कमी के कारण 200 मीटर फुटपाथ का निर्माण अधर में लटका हुआ है जिस वजह से अब जरा सी बारिश होने के बाद यहां पर पानी दुकानदारों और लोगों को दिक्कत पेश आ रही हैं.
मंगलवार को भी जिला मुख्यालय हमीरपुर में जरा सी बारिश होने के बाद यहां पर घरों की निचली मंजिल और दुकानों में पानी घुस गया. इस मामले में स्थानीय दुकानदार और लोग विभाग को पहले भी सूचित कर चुके हैं. नादौन चौक पर 200 मीटर के एरिया में फुटपाथ का निर्माण प्रस्तावित है लेकिन कार्य अधर में लटकने की वजह से राहगीर भी परेशान हैं और लोगों के लिए भी यह आधा अधूरा कार्य परेशानी का सबब बना हुआ है. बताया जा रहा है कि फोन की कमी की वजह से यह कार्य अधर में लटका हुआ है. स्थानीय दुकानदार संजीव शर्मा का कहना है कि नवंबर 2022 में लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के माध्यम से यहां पर फुटपाथ निर्माण का कार्य शुरु किया गया था. उन्होंने कहा कि फुटपाथ के निर्माण के लिए यहां पर जमीन खोद दी गई लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभाग से जल्द से जल्द यहां पर समस्या के समाधान की मांग उठाई है.