हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड की दुकानों में बरसात का पानी घूसने से दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, दुकानों में कीचड़ आने से सारा सामान खराब हो गया है. जिससे दुकानदार भी खासे परेशान हैं. लगातार दूसरे दिन ग्राउंड और पहली मंजिल की दुकानों के पीछे से कीचड़ दुकानों के अंदर आने से दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है. यही नहीं धरातल की ग्राउंड की छत्तों पर भी पानी का रिसाव हो रहा है.
दुकानदारों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार: दुकानदारों का कहना है कि बाल स्कूल मैदान में जेसीबी लगी हुई है. इसके चलते नालियां ब्लॉक हो गई हैं. यही कारण है कि बरसात का पानी उनकी दुकानों के अंदर पिछली दीवार से घूस रहा है. दुकानों के अंदर रखे अखबार के लिफाफे, मिठाई के डिब्बे इत्यादि सब पानी से भीगकर खराब हो गए हैं. दुकानदारों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि बाल स्कूल मैदान के काम को जल्द से जल्द खत्म किया जाए या फिर बरसात के बाद काम को करवाया जाए, ताकि उनकी दुकानों में दोबारा मिट्टीनुमा कीचड़ न घुसे.