हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur News: स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड की दुकानों में घुसा बरसात का पानी, हजारों का नुकसान - हमीरपुर न्यूज

बस अड्डा हमीरपुर के ठीक सामने बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की धरातल की दुकानों में बरसात का पानी घुसने से दुकानदारों का सामान खराब हो गया है. इसे लेकर दुकानदारों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोबारा उनकी दुकानों में कीचड़ ना घुसे. पढ़ें पूरी खबर..

rain water entered in sports complex Hamirpur
हमीरपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की दुकानों में घुसा पानी

By

Published : Jun 24, 2023, 7:21 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 7:48 PM IST

हमीरपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की दुकानों में घुसा पानी

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड की दुकानों में बरसात का पानी घूसने से दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, दुकानों में कीचड़ आने से सारा सामान खराब हो गया है. जिससे दुकानदार भी खासे परेशान हैं. लगातार दूसरे दिन ग्राउंड और पहली मंजिल की दुकानों के पीछे से कीचड़ दुकानों के अंदर आने से दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है. यही नहीं धरातल की ग्राउंड की छत्तों पर भी पानी का रिसाव हो रहा है.

दुकानदारों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार: दुकानदारों का कहना है कि बाल स्कूल मैदान में जेसीबी लगी हुई है. इसके चलते नालियां ब्लॉक हो गई हैं. यही कारण है कि बरसात का पानी उनकी दुकानों के अंदर पिछली दीवार से घूस रहा है. दुकानों के अंदर रखे अखबार के लिफाफे, मिठाई के डिब्बे इत्यादि सब पानी से भीगकर खराब हो गए हैं. दुकानदारों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि बाल स्कूल मैदान के काम को जल्द से जल्द खत्म किया जाए या फिर बरसात के बाद काम को करवाया जाए, ताकि उनकी दुकानों में दोबारा मिट्टीनुमा कीचड़ न घुसे.

'नगर परिषद को करना चाहिए समस्या का समाधान':बता दें, पिछले बरसात के दौरान यहां पर दुकानदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था. जिला प्रशासन और नगर परिषद से समस्या के समाधान की मांग उठाई गई थी लेकिन इस बार फिर दुकानदारों को इस समस्या से गुजरना पड़ रहा है. स्पोट्र्स काम्प्लैक्स हमीरपुर के प्रधान किशोरी लाल का कहना है कि बाल स्कूल मैदान में जेसीबी लगी हुई है जिसके चलते नालियां ब्लॉक हो गई हैं. यही कारण है कि बरसात का पानी उनकी दुकानों के अंदर पिछली दीवार से घूस रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और नगर परिषद को समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि उन्हें बार-बार नुकसान ना हो.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर शहर में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, बस स्टैंड के बाहर हटाए गए दुकानों के छज्जे

Last Updated : Jun 24, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details