हमीरपुर:राष्ट्रीय ग्रामीण राधे कृष्णा मिशन एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद संबंधी प्रदर्शनी उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के गेट के साथ सजाई गई है.
सरस्वती स्वयं सहायता समूह ने कृषि विभाग आत्मा प्रोजेक्ट नादौन द्वारा जैविक विधि द्वारा निर्मित कच्चे पपीते के पेड़े व लड्डू की मिठाई तैयार की है, जिसे लोगों को डिमांड पर मुहैया करवाया जा रहा है.
सहायता समूह की सदस्य अनीता ठाकुर ने बताया कि दशहरे के दिन घर से ही मिठाई वितरित की और दिवाली का त्यौहार आने वाला है उसके लिए हमने स्टॉल लगाया है. इसकी परमिशन हम डीसी हमीरपुर से ली है और उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि लोग लोकल को वोकल बनाएं.
बता दें कि स्वयं सहायता समूह के सदस्य हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिवाली पर्व को देखते हुए अपनी प्रदर्शनी उपायुक्त कार्यालय के बाहर सजा दी है. जहां पर लोग मिठाई के अलावा कई प्रकार की चटनियों के भी चटकारे लगा सकते हैं. बताया जा रहा है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पिछले सात माह से घर में ही बेरोजगार बैठी हैं. दिवाली पर्व को लेकर उन्हें आस बंधी है.