हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कमरे में सो रहा था परिवार, रात को घर में निकल गया अजगर - वन विभाग भोरंज

उपमंडल भोरंज के चंबोह गांव में एक घर के बाथरूम से अजगर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. वन विभाग और परिवार वालों ने जाहू से एक सपेरे को भी बुला लिया. सपेरे ने कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया है.

python
python

By

Published : Jun 12, 2021, 6:30 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के चंबोह गांव में एक घर के बाथरूम से अजगर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. यह घटना बीते गुरुवार की बताई जा रही है. बाताया जा रहा है कि आधी रात को अचानक गांव के एक परिवार ने बाथरूम में रखी वॉशिंग मशीन से लिपटे हुए अजगर को देखा. बाथरूम में भारी भरकम अजगर को देखते ही परिवार के होश उड़ गए.

बताया जा रहा है कि देर रात परिवार घर के अंदर कमरे में सोया हुआ था. घर के आंगन में बने बाथरूम से कुछ आवाजें आना शुरू हुई. परिवार ने जब बाथरूम में जाकर देखा तो हैरान रह गए. वहां पर एक अजगर वॉशिंग मशीन के साथ लिपटा हुआ था. यह देखकर पूरा परिवार सहम गया. परिवार ने इसकी सूचना आस-पड़ोस को दी और गांव वाले अजगर को देखने के लिए इकट्ठा हो गए. किसी ने घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग भोरंज को दी. घटना की जानकारी मिलते ही अवाहदेवी पुलिस चौकी के जवान और वन विभाग के कर्मचारी डिप्टी रेंजर जगत राम की अगुवाई में पहुंच गए.

वीडियो.

सपेरे की मदद से अजगर को किया रेस्क्यू

वन विभाग और परिवार वालों ने जाहू से एक सपेरे को भी बुला लिया. सपेरे ने कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया है. अजगर को पकड़ने के बाद ही परिवार के लोगों और ग्रामीणों न राहत की सांस ली. वहीं, इस बारे में भोरंज के वन खंड अधिकारी और डिप्टी रेंजर जगत राम का कहना है कि चंबोह गांव में बाथरूम में एक अजगर सांप निकला था जिसे सपेरे की मदद से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.

बता दें कि हमीरपुर जिला में घर में अजगर के घुसने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी हमीरपुर के कई क्षेत्रों में घरों से अजगर को रेस्क्यू किया गया है. पिछले साल ही घर में घुसे एक अजगर को ग्रामीणों ने गोली मार दी थी. इसके बाद वन्य प्राणी विभाग ने इस संबंध में मामला भी दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें-कोरोना कर्फ्यू में शिमला पुलिस ने काटे 8 हजार से अधिक चालान, वसूला लाखों का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details