हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कार्रवाई: PWD ने 1 SDO और 2 जेई को काम से हटाया, नहीं बना सकेंगे अब कोई पुल - public works department hp

जिला हमीरपुर में निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरने के मामले में प्रारंभिक चरण में लोक निर्माण विभाग के तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है. पढ़ें पूरा मामला...

pwd department himachal pradesh
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : May 3, 2023, 4:54 PM IST

हमीरपुर:भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नाबार्ड के तहत करोड़ों की लागत से बन रहे रहा पुल का ढांचा ध्वस्त होने के मामले में संबंधित अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरने के मामले में प्रारंभिक चरण में लोक निर्माण विभाग के तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है. जिसमें एक एसडीओ और दो कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं. लोक निर्माण विभाग की क्वालिटी कंट्रोल विंग की टीम की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई है. दरअसल निर्माणाधीन पुल के ढह जाने के बाद मामले में विभाग ने क्वालिटी कंट्रोल विंग की 3 सदस्यीय टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा था.

इस टीम जांच के बाद विभाग को निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों को फिलहाल इससे अलग करने की सिफारिश की है. जांचकर्ता टीम की सिफारिश के मुताबिक ही लोक निर्माण विभाग हमीरपुर की तरफ से अधिकारियों को फिलहाल निर्माण कार्य से अलग कर दिया गया है. कोट-जाहू सड़क पर समेला खड्ड पर 2 करोड़ से अधिक की लागत से इस पुल का निर्माण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मार्च महीने के अंत तक पुल के 25 मीटर लंबे स्पेन पर लेंटर डालने की तैयारी पूरी की जा चुकी थी, लेकिन विभागीय जांच में एलाइनमेंट में गड़बड़ प्रतीत होने पर अधिकारियों ने इसे दुरुस्त करने के आदेश ठेकेदार को दिए थे. बताया जा रहा है कि विभागीय निर्देशों के बाद जैसे ही शटरिंग खोली गई तो निर्माण के लिए लगाया गया तमाम ढांचा दो टुकड़ों में टूट गया.

पूर्व की भाजपा सरकार में ही इस पुल के निर्माण के लिए टेंडर आवंटित किया गया था. 75 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण कार्य 3 फेस में पूरा किया जाएगा. जिसमें तीन स्पेन 25-25 मीटर के निर्मित होंगे. पुल के 25 मीटर हिस्से का निर्माण कार्य जारी था, लेकिन विभागीय जांच में कमियां पाए जाने के बाद यह पुल ध्वस्त हो गया था.

लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी का कहना है कि मामले में क्वालिटी कंट्रोल विंग की टीम ने जांच के बाद जो सिफारिश की थी उसके आधार पर कार्रवाई की गई है. फिलहाल इस निर्माण कार्य से जुड़े एक सहायक अभियंता और दो कनिष्ठ अभियंता को कार्य से अलग कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि काम पूरा होने तक यह अधिकारी निर्माण कार्य का हिस्सा नहीं होंगे.

Read Also-MC Shimla Election 2023: कल होगी मतगणना, कांग्रेस या भाजपा किसके सर सजेगा नगर निगम शिमला का ताज

ABOUT THE AUTHOR

...view details