हमीरपुर:भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नाबार्ड के तहत करोड़ों की लागत से बन रहे रहा पुल का ढांचा ध्वस्त होने के मामले में संबंधित अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरने के मामले में प्रारंभिक चरण में लोक निर्माण विभाग के तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है. जिसमें एक एसडीओ और दो कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं. लोक निर्माण विभाग की क्वालिटी कंट्रोल विंग की टीम की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई है. दरअसल निर्माणाधीन पुल के ढह जाने के बाद मामले में विभाग ने क्वालिटी कंट्रोल विंग की 3 सदस्यीय टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा था.
इस टीम जांच के बाद विभाग को निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों को फिलहाल इससे अलग करने की सिफारिश की है. जांचकर्ता टीम की सिफारिश के मुताबिक ही लोक निर्माण विभाग हमीरपुर की तरफ से अधिकारियों को फिलहाल निर्माण कार्य से अलग कर दिया गया है. कोट-जाहू सड़क पर समेला खड्ड पर 2 करोड़ से अधिक की लागत से इस पुल का निर्माण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मार्च महीने के अंत तक पुल के 25 मीटर लंबे स्पेन पर लेंटर डालने की तैयारी पूरी की जा चुकी थी, लेकिन विभागीय जांच में एलाइनमेंट में गड़बड़ प्रतीत होने पर अधिकारियों ने इसे दुरुस्त करने के आदेश ठेकेदार को दिए थे. बताया जा रहा है कि विभागीय निर्देशों के बाद जैसे ही शटरिंग खोली गई तो निर्माण के लिए लगाया गया तमाम ढांचा दो टुकड़ों में टूट गया.