हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

गांधी चौक पर बिना अनुमति के लग रहे पोस्टर, पार्षदों ने कार्रवाई की उठाई मांग

By

Published : Apr 3, 2021, 4:19 PM IST

हमीरपुर के गांधी चौक पर बिना अनुमति के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इस मामले को लेकर वार्ड नंबर 8 के पार्षद ने चिंता जाहिर की है. पार्षद विनय कुमार ने कहा कि इस मामले को नगर परिषद हमीरपुर के हाउस में उठाया जाएगा. इस तरह से बिना अनुमति के पोस्टर लगाना गलत है.

Photo
फोटो

हमीरपुर:ऐतिहासिक गांधी चौक पर नियमों को ताक पर रखकर दीवारों पर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. गांधी चौक के साथ ही शहर भर की सरकारी और निजी इमारतों की भी यही हालत है. गांधी चौक की हालत भी लंबे समय से खस्ता है. यहां पर पोस्टर, बैनर लगाकर दीवारों को बेरंग कर दिया गया है.

नगर परिषद हाउस में उठाया जाएगा मामला

वार्ड नंबर आठ के पार्षद विनय कुमार ने कहा कि इस मामले को नगर परिषद हमीरपुर के हाउस में उठाया जाएगा. इस तरह से बिना अनुमति के पोस्टर लगाना गलत है. गांधी चौक में महात्मा गांधी की मूर्ति दिखाई ही नहीं देती है.

वीडियो

अवैध तरीके से लगाए जा रहे पोस्टर

गौरतलब है कि विज्ञापन से नगर परिषद हमीरपुर को अच्छी खासी आय हर साल होती है. सरकारी भवनों पर अवैध तरीके से पोस्टर लगाए जा रहे हैं. जिससे शहर की सुंदरता को ग्रहण लग रहा है. वहीं, आर्थिक नुकसान भी स्थानीय निकाय को हो रही है.

ये भी पढ़ें:किसको मानें सच? सरकारी अस्पताल में युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, निजी अस्पताल में निगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details