हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस को समर्थन देने के अलावा हमीरपुर के विधायक के पास नहीं है कोई दूसरा चारा: पुष्पेंद्र वर्मा - Hamirpur latest news in hindi

हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमीरपुर सीट से विधायक बने आजाद उम्मीदवार के पास कांग्रेस सरकार को समर्थन देने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं है. (Pushpendra Verma press conference in Hamirpur)

Pushpendra Verma press conference in Hamirpur.
पुष्पेंद्र वर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Dec 16, 2022, 5:31 PM IST

हमीरपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा.

हमीरपुर: जिलेहमीरपुर से विधायक बने आजाद उम्मीदवार के लिए प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार को समर्थन देने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं है. हमीरपुर के विधायक अब सरकार को सिर्फ समर्थन ही दे सकते हैं. यह बात हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि चाहे हमीरपुर की सीट हो या फिर प्रदेश के अन्य जिलों में जहां भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की हार हुई है, उसमें भीतरघात बड़ा कारण रहा है. (Pushpendra Verma press conference in Hamirpur)

पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि किन कारणों से सीट हारे हैं, उन कारणों का सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया जा सकता है. हार के कारणों की समीक्षा रिपोर्ट जल्द ही पार्टी हाईकमान को सौंप दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमीरपुर सीट न जीत पाने को लेकर जो कमियां इस बार रह गई हैं, उन्हें अगली बार सुधार कर बेहतर किया जाएगा, ताकि न केवल यहां पार्टी को मजबूत किया जा सकेगा बल्कि इस सीट को कांग्रेस की झोली में भी अगली बार डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से एक अच्छी लीड दिलाने के लिए काम किया जाएगा.

पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि अपने वोटरों का भी जल्द धन्यवाद करने जाएंगे और पार्टी की मजबूती के लिए एक पद यात्रा भी निकाली जाएगी. डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि हिमाचल में सीमेंट के कारखानों को बंद करने का फैसला लिया गया है. जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और वहां के लोगों के हित में कोई बड़ा फैसला लेंगे. देश में आज पूंजीपतियों की सरकार काम कर रही है लेकिन जनता आने वाले समय में ऐसी सरकार को सबक सिखाएगी. (Pushpendra Verma on defeat from Hamirpur seat)

ये भी पढ़ें:जयपुर में सीएम सुखविंदर सिंह का बयान: विधानसभा सत्र के बाद होगा कैबिनेट का विस्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details