हमीरपुर:बड़सर कीझझयानी पंचायत के पंजाब रेजीमेंट के जवान राकेश कुमार (38) की ड्यूटी के दौरान लेह में मौत हो (Punjab Regiment jawan Rakesh Kumar ) गई. बुधवार को जवान का शव पैतृक गांव पहुंचेगा.उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.जवान की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है.
बड़सर के जवान राकेश की लेह में ड्यूटी के दौरान मृत्यु , आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार - हिमाचल की हिंदी खबरें
बड़सर की झझयानी पंचायत के पंजाब रेजीमेंट के जवान राकेश कुमार (38) की ड्यूटी के दौरान लेह में मौत हो (Punjab Regiment jawan Rakesh Kumar ) गई. बुधवार को जवान का शव पैतृक गांव पहुंचेगा.उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.जवान की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है.
चंडीगढ़ पहुंचा शव:झझयानी पंचायत के पंजाब रेजीमेंट के जवान राकेश कुमार की उम्र 38 साल थी.वह लेह -लद्दाख में तैनात थे.वहां पर उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई. बुधवार को पार्थिव देह उनके गांव पहुंचेगी. उसके बाद उनका पैतृक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार: लेह -लद्दाख में मौसम खराब होने की वजह से पार्थिव देह को लाने में समय लगा. उनकी पार्थिव देह हवाई जहाज के माध्यम से लेह लदाख से मंगलवार शाम चंडीगढ़ पहुंच गई. बड़सर एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि राकेश कुमार जोंकि पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे. बुधवार को उनकी पार्थिव देह उनके घर पहुंचेगी. उनका श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP