हमीरपुर: पंचायती राज संस्थाओं के तीन चरणों का मतदान वीरवार को पूर्ण हो चुका है. पंचायत के प्रधान, उप-प्रधान और वार्ड पंच के नतीजे देर शाम तक घोषित हो चुके हैं. अब केवल जिला परिषद और बीडीसी के वार्ड के नतीजे आना बाकी हैं.
जीत के बाद मीडिया से रूबरू हुए प्रत्याशी
वार्ड नंबंर-6 से बीडीसी विजेता प्रत्याशी रेखा कुमारी ने जीत के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने अपनी जीत का सारा श्रेय जनता को दिया और भविष्य में महिला उत्थान के लिए कार्य करने का आश्वाशन दिया.
दरुहि वार्ड नांबर-6 से विजेता प्रत्याशी संजीव कुमार ने जीत के बाद कहा कि वह हर समय लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे. उनका उद्देश्य केवल लोगों की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि वह डॉ. पुष्पेंदर वर्मा फैन क्लब के साथ जुड़े है और जनता की हमेशा से सेवा करते आ रहे हैं. जीत के लिए उन्होंने डॉ. पुष्पेंदर वर्मा और जनता का आभार प्रकट किया.