बड़सर: भोटा की जन समस्याओं को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने रखने पर आज प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने भोटा विश्राम गृह भोटा में वर्तमान व पूर्व पार्षदों के साथ गहन विचार-विमर्श किया. बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय धीमान, पार्षद अश्वनी सोनी, पूर्व उप्रधान अरणू सोनी, पूर्व पर्षाद पवन कुमार, राजेंद्र वर्मा, दीप चंद ,अनिल धीमान, शिव खन्ना, विनोद कतना के साथ जगदीश चंद, पंकज कुमार, देशराज और अनिल कुमार ने भी भाग लिया.
पढ़ें-आज पीएम मोदी से मिल सकते हैं सीएम जयराम
आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण की मांग
सभी पार्षदों ने एक मत से विनोद ठाकुर से आग्रह किया कि जल्द से जल्द भोटा में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण करवाया जाए. निगम ने निशानदेही लेकर लगभग 7 कनाल भूमि को कवर करके बाउंड्री वाल लगा दी है. आरएम हमीरपुर के ने भोटा में बस स्टैंड बनाने की पूरी प्रक्रिया के कागजात तैयार कर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बस स्टैंड प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण शिमला हिमाचल प्रदेश को 2 मार्च को भेज दिये हैं.