हमीरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 22 मार्च को प्रस्तावित जनता कर्फ्यू को हमीरपुर जिला की जनता ने भरपूर समर्थन दिया है. लोगों की राय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सराहनीय फैसला है और लोग उनकी अपील पर जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन देगी.
लोगों का कहना है कि यह जनता द्वारा जनता के लिए ही लगाया गया कर्फ्यू है जिससे वैश्विक महामारी से भारत को राहत मिल सकेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगों को एक दूसरे से दूरी बनानी चाहिए. लोगों को बच्चों को भी बाहर जाने से रोकना चाहिए.