हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'युवा पीढ़ी को नशे से बचाए, बच्चों पर नजर रखें अभिभावक' - नशा कारोबारियों की सूचना

आज के दौर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना जरूरी हो गया है. दुकानों और घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपराधिक घटनाओं का पता लगाया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर सबूत के तौर पर इनका इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसलिए सार्वजनिक जगहों पर भी आपसी सहयोग से सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाने चाहिए.

public awareness camp in barsar police station

By

Published : Sep 17, 2019, 6:19 PM IST

बड़सरः अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने और लोगों को जागरुक करने के लिए बड़सर पुलिस स्टेशन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता डीएसपी बड़सर जसवीर सिंह ठाकुर ने की.

डीएसपी ने कहा कि आज के दौर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना जरूरी हो गया है. दुकानों और घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपराधिक घटनाओं का पता लगाया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर सबूत के तौर पर इनका इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसलिए सार्वजनिक जगहों पर भी आपसी सहयोग से सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाने चाहिए.

जसवीर सिंह ठाकुर ने कहा कियुवाओं में बढ़ रहा नशे का प्रचलन चिंता का विषय है. अभिभावकों को अपने बच्चों की हर गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए. आज शराब और भांग के अलावा कई प्रकार के सिंथेटिक नशे खूब प्रचलित हो रहे हैं. जिनकी वजह से कई घर बर्बाद हो चुके हैं. युवा पीढ़ि को नशे से बचाने के लिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को दें. पुलिस सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखती है. इसके अलावा साइबर क्राइम पर उन्होंने जनता को जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की बैंक से संबंधित जानकारी मोबाइल पर ना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details